SALE

|| हमारे यहाँ सभी सामान कम से कम मूल्य पर उपलब्ध रहते हैं तथा आपका मूल्य समाज के आध्यत्मिक कार्यक्रमों में संसथान के माध्यम से खर्च होगा ||


  • Category: rare product

Price:1550 500


BUY NOW!

Description

शनि को लोहा प्रिय है, किन्तु शनिवार को लोहा घर में नहीं लाया जाता. जिस धातु को शनि सर्वाधिक पसंद करते हैं, उसी धातु का घर में शनिवार को आना पीड़ादायक और कलहकारक सिद्घ होता है. ऐसा तभी होता है जबकि निजी उपयोग के लिए शनिवार को लोहा खरीदा जाये या घर में लाया जाये, लेकिन पूजा करने हेतु अथवा विधिपूर्वक धारण करने हेतु लोहा प्राप्त किया जाये तो शनि प्रसन्न होते हैं. शनिवार को लोहे के दान से भी शनि की प्रसन्नता होती है.

घोड़े की नाल के दस चमत्कार

1- घोड़े की नाल काले वस्त्र में लपेट कर अनाज में रख देने से अनाज में वृद्धि होती है.

2- घोड़े की नाल काले वस्त्र में लपेट कर तिजोरी में रखने से धन में वृद्धि होती है.

3- अंगूठी या छल्ला बनाकर धारण करे तो शनि के दुष्प्रभाव से मुक्ति मिलती है.

4- घोड़े की नाल को द्वार पर सीधा लगाने से दैवीय कृपा मिलती है.

5- घोड़े की नाल को द्वार पर उल्टा लगाने से भूत, प्रेत, या किसी भी तंत्र मंत्र से बचाव होता है.

6- शनि के प्रकोप से बचाव हेतु काले घोड़े की नाल से बना छल्ला सीधे हाथ में धारण करें, मानसिक उद्वेग शांत हो जाता है.

7- काले घोड़े की नाल से चार कील बनवाएं और शनि पीड़ित व्यक्ति के बिस्तर में चारो पायो में लगा दें.

8-  व्यापार वृद्घि के लिए घोडे की नाल को शनिवार को प्राप्त कर, उसका शुद्घिकरण करके, धूप-दीप दिखाकर व सिंदूर लगाकर, व्यापारिक प्रतिष्ठान में ऐसी जगह लगाया जाता है, जहाँ से प्रत्येक ग्राहक को वह स्पष्ट दिखाई दे.

9- काले घोड़े की नाल से एक कील बनाकर सवा किलो उड़ाद की दाल में रख कर एक नारियल के साथ जल में प्रवाहित करें.

10- घोड़े की नाल प्राप्त करके, उस नाल को कटवाकर, उसकी गोल छल्लेनुमा अंगूठी बना लें, इस अंगूठी को गंगाजल और गोमूत्र से धोकर, सिंदूर लगाकर, शनिदेव के मंत्र का, कम से कम 108 बार जाप करके, धूप-दीप दिखाकर शनिवार को ही सीधे हाथ की मघ्यमा (बीच की बड़ी) अंगुली में पहन लिया जाता है. इस अंगूठी के धारण करने से शनिदेव जनित अनिष्ट कम हो जाते हैं, आय में वृद्घि होती है.

I BUILT MY SITE FOR FREE USING