SALE

|| हमारे यहाँ सभी सामान कम मूल्य पर उपलब्ध रहते हैं तथा मूल्य समाज के आध्यत्मिक कार्यक्रमों में संसथान के माध्यम से खर्च होगा ||संसथान के और से आपको पांच मुखी रुद्राक्ष निःशुल्क दिया जायगा उपहार स्वरुप ||


  • Category: Ratan

Price:8500 4599


BUY NOW!

Description

अगर आपकी कुंडली में शनि किसी मुख्य भाव का कारक है , तो उस भाव को मजबूत करने के लिए नीलम का प्रयोग किया जाता है , नीलम रत्न को पहनने से मन में , तीव्रता आती है , व्यवहार बदलाव करता है जिससे वह अपने आस पास को अच्छे से समझ सकता है , शनि रिसर्च का कारक होता है , तो जब आपका मन शांत और तीव्र होता है तो आप अच्छे से शोध करने में सक्षम हो जाते है । नीलम में aluminium oxide और chromium पाया जाता है , तो रासायनिक तौर पर आपके दिमाग को मदद करता है कुछ खोज कर निकालने में । * अगर आपका दिमाग ने काम करना बंद कर दिया है , जो भी आप निर्णय लेते है वह गलत पे गलत है , तो नीलम रत्न मन को शांत करता है । * नीलम रत्न आपकी कुशलता बढ़ाता है , जिससे आप किसी भी कार्य को गम्भीरता से करने में सक्षम होते है । * जब आपको लगे कि नौकरी में दुसरे लोग आपके ऊपर कुछ ज्यादा ही हावी होते जा रहे है , आपका पड़े में मन नहीं लग रहा , जिसे कहते है कि दिमाग का saturation point आ चूका है कि अब न तो कुछ सोचने कि क्षमता है और न ही समझने कि , तो नीलम रत्न आपके लिए है । * नीलम रत्न दूर-दृष्टि देने वाला है , अगर किसी व्यक्ति को नीलम उसकी कुंडली के अनुसार अनुकूल होता है तो वह व्यक्ति बोहोत मेधावी बन सकता है । * अगर नीलम रत्न आपके लिए अनुकूल नहीं है तो आपके हाथ-पैरों में जबर्दस्त दर्द करने लगेगा , दुनिया भर से लड़ेंगे , आपके जीवन में आपके ही गलत पैसे के प्रयोग से कंगाली आ जायेगी , विपरीत बुद्धि उत्पन्न करेगा , सब गलत निर्णय दिलवाएगा जिससे परेशानियां ख़तम होने कि बजाय बढ़ती जाएँगी ।


Read more at: http://hindi.oneindia.com/astrology/2015/benefits-blue-sapphire-or-neelam-348642.html

I BUILT MY SITE FOR FREE USING