इस वर्ष 2016 में रक्षा बंधन का त्यौहार 18 अगस्त, को मनाया जाएगा। पूर्णिमा तिथि का आरम्भ 17 अगस्त 2016 को दोपहर बाद से आरंभ होगा किंतु भद्रा व्याप्त रहेगी. इसलिए शास्त्रानुसार यह त्यौहार 18 अगस्त को संपन्न किया जाए तो अच्छा रहेगा. परंतु परिस्थितिवश यदि भद्रा काल में यह कार्य करना हो तो भद्रा मुख को त्यागकर भद्रा पुच्छ काल में इसे करना चाहिए।
रक्षाबंधन के पावन पर्व पर कैसे बांधे अपने भाई को राखी
रक्षा बंधन बांधते समय बोले मंत्र, एक वर्ष तक रहेगा ऊर्जा का प्रभाव
तीन साल बाद इस राखी पर बहनें पूरे दिन बांध सकेंगी भाई को राखी
भाई को बुरी नजर से बचाएगी राशि अनुसार बांधी गई राखी
राम राज्य का सुख भोगने के लिए, रक्षाबंधन पर बहन-भाई रखें 3 बातों का ध्यान
मनु स्मृति: बहन को जरूर दें ये Gift, मिलेगी सफलता और शुभ लाभ
जब भी कोई कार्य शुभ समय में किया जाता है, तो उस कार्य की शुभता में वृ्द्धि होती है. भाई- बहन के रिश्ते को अटूट बनाने के लिये इस राखी बांधने का कार्य शुभ मुहूर्त समय में करना चाहिए। वर्ष 2016 में श्रावणी पूर्णिमा तिथि का आरम्भ 17 अगस्त 2016 को हो जाएगा. परन्तु भद्रा व्याप्ति रहेगी. इसलिए शास्त्रानुसार यह त्यौहार 18 अगस्त को 5:55 से 14:56 या 13:42 से 14:56 तक मनाया जा सकता है।
सामान्यत: उतरी भारत जिसमें पंजाब, दिल्ली, हरियाणा आदि में प्रात: काल में ही राखी बांधने का शुभ कार्य किया जाता है. परम्परा वश अगर किसी व्यक्ति को परिस्थितिवश भद्रा-काल में ही रक्षा बंधन का कार्य करना हों, तो भद्रा मुख को छोड्कर भद्रा-पुच्छ काल में रक्षाबंधन का कार्य करना शुभ रहता है. शास्त्रों के अनुसार में भद्रा के पुच्छ काल में कार्य करने से कार्यसिद्धि और विजय प्राप्त होती है परन्तु भद्रा के पुच्छ काल समय का प्रयोग शुभ कार्यों के के लिये विशेष परिस्थितियों में ही किया जाना चाहिए।
18 अगस्त (बृहस्पतिवार), 2016 को रक्षा बंधन मुहूर्त-
05:55 से 14:56 तक
अपराह्न काल में रक्षाबंधन 2016 के लिए शुभ महूर्त-
13:42 से 14:56
(वर्ष 2016 में रक्षाबंधन के दिन भद्रा सूर्योदय से पूर्व ही समाप्त हो जाएगी)